प्राइवेट स्कूलों की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पूरे प्रदेश में जांची जाएगी। जहां भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, वहां संबंधित विभाग को तुरंत एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं संवेदनशील हूं और नूरपुर हादसे से आहत हूं। भविष्य में इस तरह के हादसे न हो इसके लिए वीरवार को शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री और उच्च अधिकारी शामिल होंगे। इस बारे नीति बनाई जाएगी।
सीएम ने आम लोगों से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं। सरकार की ओर से नूरपुर हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे में मारे गए बच्चों के परिवारजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है। जहां पर दुर्घटना घटी है वह ब्लैक स्पॉट था। इस बात की जानकारी उन्हें मिली है और उन्होंने इस विषय पर भी पूरी जांच-पड़ताल करने को कह दिया है। जो मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं उसमें इस बात को लेकर भी जांच की जाएगी।