मंडी नगर निगम की नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर माधुरी कपूर ने बुधवार को नगर निगम व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के ऐतिहासिक जैंचू नौण व पैहरू की बांय परिसर का दौरा किया। जैंचू नौण शौचालय,बावड़ी सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह दौरा किया गया। उनके साथ जल शक्ति विभाग के सहायका अभियंता रोहित गुप्ता, नगर निगम के सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना शर्मा, कालेज रोड़ शॉपकीपर एसोसिएशन के पदाधिकारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
माधुरी कपूर ने इस मौके पर जैंचू नौण शौचालय में सफाई व्यवस्था के लिए स्थायी कर्मचारी रखने के आदेश दिए तथा जल शक्ति विभाग को भी सीवरेज की लचर व्यवस्था को दरूस्त करने को कहा। साथ ही जो पैहरू की बांय के जीर्णोद्वार का काम दो महीने से ठप पड़ा है उसे भी तुरंत फिर से शुरू करने के आदेश दिए। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने डिप्टी मेयर से आग्रह किया कि यदि जैंचू नौण शौचालय जिसके साथ ऐतिहासिक कुदरती जल स्त्रोत बावड़ी है को यदि सही तरीके से साफ रखने में नगर निगम अपने को समर्थ नहीं पा रहा है तो इसे बंद कर दिया जाए क्योंकि इस बावड़ी से कई मंदिरों को पूजा के लिए पानी जाता है तथा दिन में हजारों लोग इसका पानी पीते हैं व अपने साथ ले जाते हैं। माधुरी कपूर ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्थायी समाधान करने का भरोसा दिया।