पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की लेटर पर सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया है। सरकार ने विधि विभाग से परामर्श करने के बाद इस बात का निर्णय लिया है कि आगामी कैबिनेट बैठक 16 अप्रैल को धूमल के केसिस को लेकर प्रस्ताव लाएगी औऱ पास करवाने के लिए गवर्नर के पास भेजा जाएगा।
इस मामले में अभी तक बीजेपी सरकार 2 IAS अफसरों को क्लीन चिट दे चुकी है, जबकि 1 अधिकारी को कांग्रेस सरकार ने क्लीन चिट्ट दी थी। इस तरह अब प्रेम कुमार धूमल पर भी चल रहे क्रिकेट संघ के दोनों मुकाबले जल्द ही वापस लिये जा सकते हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहे क्रिकेट संघ के मामले को वापस ले सकती है।
ग़ौरतलब है कि प्रेम कुमार धूमल ने सरकार को लेटर लिखा था, जिसमें उन पर चल रहे केसिस को वापस लेने की बात कही गई थी। धूमल ने लिखा था कि वीरभद्र सरकार के दौरान उनपर राजनीति से प्रेरित मामले क्रिकेट संघ को लेकर दर्ज किए गए थे। इन केसिस के पीछे रानजीतिक मंशा के सिवा और कुछ नहीं था, इसलिए इन्हें वापस लिया जाए।