हिमाचल हेल्थ डिपार्टमेंट में पैरा मेडिकल स्टाफ के 1,500 पद भरे जायेंगे। यह निर्णय बुधवार को धर्मशाला तपोवन में कैबिनेट मीटिंग के दौरान लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की।
ये भर्तियां ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर होंगी। ओटीए की भर्ती राज्य चयन आयोग के माध्यम से पायलट आधार पर होगी।
इसके अलावा मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि रेवन्यू डिपार्टमेंट में पेंडिंग मामलों के निपटारे के लिए रिटायर्ड पटवारी, कानूनगो और नायब तहसीलदार तैनात किए जाएंगे।।
इसके लिए पटवारी को 20,000 रुपये प्रतिमाह, कानूनगो को 25,000 और नायब तहसीलदार को 35,000 रुपये मानदेय मिलेगा।