कुल्लू में ब्यास नदी के किनारे एक युवक को शौच जाना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान पर बन आई। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह भुंतर में ब्यास नदी के किनारे शौच के लिए गए एक युवक का अचानक पैर फिसल गया और वह उफनती ब्यास नदी में बह गया। नदी में बहते-बहते वह एक टापू में फंस गया। जिसके चलते आसपास के लोगों की नजर उसपर पड़ी। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला ।
एसपी कुल्लू ने बताया कि जिस युवक को नदी में डूबने से बचाया गया है,उसकी पहचान गोपाल (22) निवासी गौ राजकोट कूताह नेपाल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर ने नदी में छलांग लगाई और तैरते हुए इस युवक तक पहुंचे। युवक को नदी के बीच एक चट्टान पर सुरक्षित पहुंचाया और राफ्ट की मदद से बाहर निकाला।