Follow Us:

‘बीजेपी के लिए 100 दिन का वक़्त काफी नहीं, कुछ दिन बाद देखेंगे परफॉर्मेंस’

पी. चंद |

नूरपुर हादसे में प्रभावितों से मिलने के बाद शनिवार को वीरभद्र सिंह ज्वालामुखी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। वीरभद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के लिए 100 दिन का कार्यकाल काफी नहीं है, कुछ समय के बाद देखेंगे सरकार का कार्यकाल कैसा रहा।

वीरभद्र ने कहा कि कांग्रेस कभी भेदभाव की राजनीति नहीं करती और न ही ऐसे शब्द की पार्टी में कोई गुंजाइश है। बीजेपी सरकार ने हमेशा जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति की है। बीजेपी की सरकार ने हमेशा हिमाचल को बांटना चाहा है। ब्राह्मण, खत्री, राजपूत और कई जातियों के नाम पर हिमाचल के उपरी-निचले पहाड़ों में बांटा गया। उनकी राजनीति हमेशा बंटवारे की भावना से वोट हासिल करने की रही है।

इस दौरान वीरभद्र सिंह ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश भी नवाया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ भी की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे एक अच्छे आदमी हैं और उनके ख़िलाफ कुछ बोलने वालों को तथ्यों से दूर रहना चाहिए।