Follow Us:

एक्शन मोड में स्वास्थ्य मंत्री, सैंपल फेल वाली फार्मा कंपनियों के लाइसेंस होंगे रद्द

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में गत दिनों फेल हुए कुछ दवाइयों के सैंपल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दोषी दवा निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार समय-समय पर विभिन्न दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपलिंग करवाती है। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं उनके लाइसैंस रद्द किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के ड्रग अलर्ट में प्रदेश में बनी कई दवाओं के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश में निर्मित 16 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की सेहत के प्रति गंभीर है तथा प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की हमेशा यह कोशिश रही है कि सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इस दिशा में  सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दवाइयां बनाने वाली कंपनियों को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है और उनके खिलाफ सख्त कार्वाई की जाएगी।