Follow Us:

विकास की राह पर हिमाचल को शिखर पर पहुंचाना सरकार का लक्ष्य: CM जयराम

पी. चंद |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 71वें हिमाचल दिवस के अवसर पर रविवार को प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों, प्रदेश के पहले सीएम डॉ. वाईएस परमार का भी समरण किया। सीएम जयराम ठाकुर रिज पर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने हिमाचल की जनता से अपील की है कि प्रदेश को आगे ले जाने के लिए अपील। सीएम ने कहा कि हिमाचल विकास की राह पर आगे बढ़ाते हुए शिखर पर पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है ।
 
इसके साथ ही सीएम ने नूरपुर की दुर्घटना की याद करते हुए इस पर शोक जताया। जबकि, इराक में मारे गए चार भारतीयों के मारे जाने पर भी संवेदना जताई। वहीं, सीएम ने नाईजीरिया में बंधक कांगड़ा के तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी पर संतोष जताया और केंद्र सरकार का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में आज बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन, इसके बावजूद भी हिमाचल प्रगति के रास्ते पर विकास की राह ओर अग्रसर है और कई प्रदेशों में सबसे आगे है। हिमाचल प्रदेश की समस्याओं से सरकार परिचित है और हम सब मिलकर विकास की राह पर आगे बढ़ेगें।

इस दौरान सीएम जयराम उनकी सरकार के तीन महीने के कार्यकाल का लोखा-जोखा पेश किया। हिमाचल सरकार ने 100 दिन का जो लक्ष्य रखा था उसकी सफलता के लिए सहयोग करने पर मंत्रिमंडल और अधिकारियों का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि सरकार 30 नई योजनाओं को शुरू करने में कामयाब रही है। बजट में सभी के लिए बजट का प्रावधान किया है। सीएम ने दावा किया को आजतक किसी भी बजट में 30 नई योजनाएं कभी भी शुरू नहीं की गई ।

CM ने भाषण में कही ये बड़ी बातें:

  • सरकार ने पहली कैबिनेट में वृद्धों के लिए पेंशन स्कीम के तहत इसके लिए 80 वर्ष की आयु को हटाकर 70 वर्ष किया गया। इस योजना पर 200 करोड़ का आर्थिक बोझ पड़ेगा जिसके तहत 1 लाख 30 हज़ार लोग लाभान्वित होंगे ।
  • महिला सुरक्षा के लिए गुड़िया हेल्पलाइन, शक्ति बटन जैसे एप शुरू किए जो महिलाओं और छात्राओं को कठिन वक्त में मददगार साबित होगा।
  • हिमाचल में कनेक्टिविटी के मुद्दे पर भी सरकार ने केन्द्र से उठा कर शुरू करवाने में। बड़ी सफलता मिली है और प्रदेश के लिए केंद्र से 69 नेशनल हाईवे स्वीकृत किए।
  • हिमाचल में सड़कों के रखरखाव केलिए 100 करोड़ का प्रावधान किया।
  • मौसम और सूखे की मार झेल रहे पेयजल स्रोतों को बचाने के लिए सरकार 61 योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसों का प्रावधान कर जल्द पूरा करने वाली है ।
  • 5 नए हेलीपैड शुरू करने और एयर कनेक्टिविटी
  •  शिक्षा क्षेत्रों में अध्यापकों कई कमी को दूर करने के लिए सीएम आदर्श विद्या केंद्र शुरू करने के लिए 25 करोड़ की व्यवस्था की गई।
  • स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों पेरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी को दूर करने के लिए 262 पद डाक्टरों के भरे।
  • गौ वंश के लिए कॉऊ सेंचरी बनाए जाने के साथ गौ सदन बनाने के लिए प्रयास किय गए है ।
  • सैनिकों को सेवानिवृत्त होने के बाद आर्थिक लाभ के लिए सरकार प्रयासरत है।