हिमाचल के बच्चे अब स्कूलो में सिंपल ड्रेस कोड में आएंगे। स्कूल में कोई भी बच्चा बालों में जेल, हाथों में नेल पेंट, मिनी स्कर्ट, शॉर्ट शर्ट, बॉडी पर टैटू और टाइट पेंट पहन कर नहीं आएगा। हिमाचल सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए सिंपल ड्रेस कोड तय कर दिया है।
सरकार ने गर्ल्स के लिए long स्कर्ट, long शर्ट और बाल लंबे होने पर चोटी बनाना अनिवार्य किया है। इसके साथ ही चोटी में रिबन लगाना भी जरूरी है। मेकअप, गहने पहनने और हील पहनने पर सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी है।
एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्राइमरी और हाईर डायरेक्टरस को रूल्स को नए सेशन से लागू करने के लिए लेटर भेज दिए हैं। न्यू सेशन से सभी स्टूडेंट्स को अपने ड्रेस कोड में चेंजिंग लानी होगी।