छोटी सी उम्र में कई उपलब्धियां दर्ज करवा चुकी मंडी जिला की बेटी जबना चौहान को एक और सम्मान मिला है। देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में सिराज में आयोजित समारोह के दौरान अंबेडकर संघ की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।
जबना चौहान इससे पहले भी जिला से लेकर प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। बता दें कि जबना चौहान मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र यानी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र की थरजुण पंचायत की प्रधान है। जबना ने देश में सबसे छोटी उम्र में प्रधान बनने का गौरव प्राप्त किया है। जबना को पंचायत में स्वच्छता और नशा मुक्ति को लेकर की गई पहल के चलते इन्हें फिल्म स्टार अक्षय कुमार, प्रदेश सरकार और पंजाब सरकार की ओर से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।