Himachal Drug-Free Campaign: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और नशा व्यापारियों पर शिकंजा कसने में प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की वर्चुअल बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए पहले से ही सक्रिय है और प्रदेश के सभी जिलों में नशा रोकने और इससे जुड़े कारोबार को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत कई मामलों में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने इस अभियान में आम जनता के सहयोग को भी बेहद जरूरी बताया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने एनडीपीएस एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए और नशा व्यापारियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने हमीरपुर जिले के नादौन में तीन दिवसीय दौरे के दौरान मिनी सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान नशा उन्मूलन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।