Follow Us:

मणिका बत्रा ने रचा इतिहास, टेबल टैनिस वीमेन सिंगल में मारा ‘गोल्ड’ शॉट

समाचार फर्स्ट |

टेबल टैनिस वीमेन्स़ सिंगल में पहली बार इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता है। इंडिया की ओर से मणिका बत्रा ने ये इतिहास रचा है। इस दौरान इंडियन वीमेन्स़ टीम के मैनेजर डॉक्टर प्रेम वर्मा का कहना है कि मणिका ने इतिहास रचकर देश को नई दिशा दी और मैच को छीना। ये गेम चाइना और मलेशिया की गेम मानी जारी है, लेकिन अब इंडिया भी भविष्य में इस गेम का प्रबल दावेदार हो गया है।

डॉ प्रेम ने कहा कि इंडिया में खेलों में खूब सुधार हुआ है और आने वाली एशियन गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन होने वाली है। खिलाड़ियों का गोल्ड जीतना तभी संभव हो सका है, जब हमने इन गेम्स में एक्सट्रा ऐफर्ट्स लिये हैं। खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं दी गई हैं और इंसेटिव भी बढ़ाए गए है, जिसके चलते खिलाड़ी भी जी जान लगाकर काम कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि डॉ प्रेम के हिमाचल से भी संबंध है और हमीरपुर में उनके ससुराल हैं। वे 1994 के IRS ऑफिसर हैं।