प्रदेश में बीते 2 दिनों से मौसम साफ रहने के बाद आज से मौसम फिर बदलेगा। सोमवार से फिर से पश्चिमी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। ये मौसम अगले 2 दिनों तक खराब रहेगा जिसके तहत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ जबकि मध्यम और निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में रविवार को मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया की पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने के कारण अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा और बारिश हो सकती है।