कुल्लू जिले में एक पर्यटक महिला का पैराग्लाइडिंग का शौक उसकी मौत का कारण बन गया। हुआ यूं कि तेलंगाना की ये महिला नव्या पत्नी पीसाई मोहन, अपने पति के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आई थी। रविवार को वह पैराग्लाइडिंग के लिए डोभी साइट पर पहुंची और दोपहर बाद करीब पौने दो बजे महिला ने उड़ान भरी ।
डोभी में उड़ान भरने के बाद नव्या की सीट बेल्ट खुल गई जिससे वे लैंटर पर जा गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दे कि नव्या अपने पति के साथ चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। हालांकि, पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वही जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा कि आगमी आदेश तक डोभी साइट पर पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है। हादसा बेल्ट खुलने के कारण हुआ है, मामले के न्यायिक जांच के आदेश दे दिए है।