सोशल मीडिया पर अगर आपको दोस्ती का ऑफर आए तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सोशल मीडिया पर लुटेरों ने पैसे लूटने का एक नया तरीका निकाला है। जी हां, शिमला के एक युवक से सोशल मीडिया पर एक युवती ने दोस्ती की।
उसके बाद युवती ने शिमला के युवक को मिलने के लिए परवाणू के प्रेम हर्बल पार्क में बुलाया। युवक जब युवती से मिलने के लिए पार्क में आया तो वहा युवती तो नही थी लेकिन उसका पति और अन्य साथी मौजूद थे।
पति ने युवक के सिर पर बंदूक तान गाड़ी में बिठा उसे कसौली रोड ले गए और वहां सुनसान जगह गाड़ी रोक उससे एटीएम कार्ड और गूगल पे के जरिए 70 हजार रुपए लूट लिए।
जानकारी के अनुसार मामला 30 जनवरी का है। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से पिस्टल, पांच बुलेट लैपटॉप सहित मोबाइल फोन बरामद किए है।
सोलन के dsp प्रणव चौहान ने बताया कि 31 जनवरी को राहुल ठाकुर निवासी शिमला ने इसकी शिकायत थाने परवाणू में दी थी। जिसके तहत ये कार्रवाई हुई है। सोमवार को कोर्ट ने आरोपी पंकज पुत्र सुरेश कुमार निवासी विजयनगर जिला गंगानगर राजस्थान और युवती पूजा को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।