कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, अगर मेहनत और जुनून को हथियार बना लिया जाए तो कामयाबी हासिल की जा सकती है। जी हां, बिलासपुर की बामटा पंचायत की नेहा कुमारी ने भारतीय सेना में मेजर बनकर अपने गांव का नाम रोशन किया है।
नेहा ने 12वीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय से पूरी की है। उसके बाद नेहा ने नर्सिंग की पढ़ाई की। नेहा की माता गृहिणी हैं और पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर तैनात हैं। नेहा की छोटी बहन एसजेवीएन में लेखा सह वित्त अधिकारी के रूप में कार्यरत है और छोटा भाई हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से पर्यटन विषय में पीएचडी कर है। नेहा की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।