हिमाचल में एक बार फिर मौसम अपने तेवर बदलेगा। प्रदेश में 26 से 29 फरवरी तक मौसम के खराब रहने के आसार है। बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 26 से 29 फरवरी तक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
इस दौरान कुछेक इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती है। हालांकि हिमाचल में पिछले दो दिन मौसम साफ बना रहा। वहीं, प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों और जनजातीय इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश के नौ स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है.
केंद्र ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में मौसम पर बुरा असर रहेगा.
बारिश के कारण शीत लहर बनी रहेगी और तापमान में कमी देखी जाएगी।