हमीरपुर में जगह-जगह शराब के ठेके खोलने की कई शिकायतें जिला प्रशासन के पास आ रही हैं। वहीं, जिला प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है। गुरुवार को अपनी समस्या को लेकर उखली पंचायत के गांव गौटा की महिलाएं और पुरुष अपनी समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त के पास पहुंचे।
ग्रामीणों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उनके गांव में शराब का ठेका खोला गया तो वह उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं, महिलाओं ने कहा कि यदि अनकी पंचायत में ठेका खुला तो वह इसको तोड़ देंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा। उन्होंने प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि यहां जो ठेका खोला जा रहा है, उसे यहां से शिफ्ट करने की निर्देश तुरंत जारी करें नहीं तो महिलाएं इसके खिलाफ मोर्चा खोल देंगी
वहीं, पंचायत प्रधान सुनील ने कहा की यहां पर दो ठेकेदार हैं जो ठेका खोलना चाहते हैं हम किसी भी हालत में ये नहीं खोलने देंगे और यदि यहां पर ठेके के दी गई अनुमति निरस्त नहीं गया तो प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।