Follow Us:

हिमाचलः चार नेशनल हाईवे सहित 350 सड़कें बंद

desk |

हिमाचल में 24 घंटे से हो रही बारिश-बर्फबारी ने राज्य में कहर बरपा दिया है। प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिससे पूरे हिमाचल में शीतलहर का कहर बढ़ गया है। इसके साथ ही प्रदेश के चार नेशनल हाईवे सहित 350 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं चार जगहों पर नेशनल हाईवे भी ठप हैं.
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आठ, कांगड़ा में एक, किन्नौर में 32, कुल्लू में सात, लाहौल स्पीति में 290, मंडी और शिमला में भी दो-दो जगह पर सड़कें बाधित हुई हैं.
इसके अलावा, लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे 505 और नेशनल हाईवे 003 भी बंद हुआ है.
स्टेट इमरजेंसी केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किन्नौर में नेशनल हाईवे 1 और जिला कुल्लू का नेशनल हाईवे 305 भी बंद है. रोहतांग पास भी भारी बर्फबारी की वजह से बंद हो गया है.
बात करें मनाली की तो सोलंगनाला में आज सुबह ही हिमखंड गिरने से कई गाड़िया उसकी चपेट में आ गई।
लगातार हो रही बारिश-बर्फबारी से लाहोल-सपीति में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने आज पूरा दिन रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कल भी मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है।