Follow Us:

द हंस फाउंडेशन भवारना ब्लॉक द्वारा गाँव खरौठ़ में लगाया गया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर .

|

उपमंडल पालमपुर की ग्राम पंचायत खरौठ़ में द हंस फाउंडेशन के मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा नि:शुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया .जिसमें लगभग गाँव खरौठ़ के 150 लोगो को निशुल्क उपचार व नेत्र सम्बन्धी जाँच परिक्षण सुबिधाये उपलब्ध करवाई गई l गाँव के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,और गाँव में निःशुल्क दवाइयां दी गई ,एवं शुगर, रक्तचाप आदि के निशुल्क टैस्ट भी किये गए l

शिविर के दौरान द हंस फाउंडेशन के संपूर्ण स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस शिविर के दौरान जनरल ओपीडी में एमएमयू के मेडिकल आफिसर्स द्वारा लाभार्थियों की स्वास्थ्य की जांच की गई. सभी गांववसियों आशा वर्कर व स्कूल प्रशासन ने द हंस फाउंडेशन के इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया गया. द हंस फाउंडेशन टीम से नेत्र विशेषज्ञ डॅा. रमन पूरी प्रकाश विज्ञान शास्त्री अजीत कपूर चिकित्सक अधिकारी डॉ विशाल नागपाल डॉ विकास, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार बनिता देवी अमरदीप व माया दास. दीक्षा फार्मासिस्ट रोहित आकृति .लैब टेक्नीशियन सतिंदर सोनू कुमार कमल कुमार व अर्पिता पायलट राजीव कुमार मंगल
अनिल कुमार संजय उपस्थित रहे.