दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ की नगरी आज से चैत्र मेलों के लिए तैयार हो गई है। 14 मार्च से 13 अप्रैल तक होने वाले मेले को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेले का शुभारंभ डीसी अमरजीत सिंह झंडा रस्म के साथ करेंगे।
दिलचस्प बात यह होगी कि दियोटसिद्ध में पहली बार मेलो पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
मेले में की सुरक्षा को लेकर दियोटसिद्ध को 4 सेक्टरों में बांटा गया है। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे मंदिर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मंदिर में पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं। मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।