हिमाचल में हो रही सियासी हलचल का असर अब प्रदेश के मंदिरों में भी दिखने लगा है। दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के ट्रस्ट को भंग कर दिया गया है। ट्रस्ट के ट्रस्टियों और विशेष आमंत्रित नियुक्ति को भंग कर दिया है। यह कार्रवाई मेले के पहले दिन ही की गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि अधिकार ट्रस्टी और सदस्य बागी इंद्र दत्त लखनपाल के खास हैं।
बता दे तो इनकी नियुक्ति पिछले साल अप्रैल माह में की गई थी।
मेले के पहले दिन जब ट्रस्टी और अधिकारी मंदिर पहुंचे तो वहां मौजूद प्रशासन ने उन्हें पूछा तक नहीं।
हालांकि हर साल मेलों के दौरान इन ट्रस्टियों को सम्मानित किए जाने का रिवाज है।
मंदिर कमिश्नर डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि ट्रस्टियों और विशेष आमंत्रित सदस्यों को अपने पदों से हटा दिया गया है।
इसके अलावा बड़सर के एसडीएम का भी तबादला कर दिया गया है।
बड़सर के एसडीएम डॉक्टर रोहित शर्मा को सुजानपुर के लिए भेज दिया गया।
वहीं अब नया एसडीएम राजेंद्र गौतम को तैनात किया गया है।