राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की एनएसएस इकाई के द्वारा युवा संवाद का आयोजन किया गया। युवा संवाद की थीम विकसित भारत के पंच प्रण थी। युवा संवाद में मुख्यातिथि के रूप में श्री जफर इकबाल (IAS) कमिश्नर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन धर्मशाला, विशेष अतिथि प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला डॉ संजीवन कटोच, विशिष्ट अतिथि डॉ संजय पठानिया, श्री ललित कुमार डोगरा, श्रीमती अंजली, श्री ऋषभ जरयाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सरीना (केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश) ने प्रथम, पलक वर्मा ( राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला) ने द्वितीय तथा (राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर एवम प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।मुख्यातिथि श्री जफर इकबाल जी ने स्वयंसेवियों प्रतिभागियों एवम उपस्थित छात्रों का उत्साहवर्धन किया।प्राचार्या महोदया ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कुल 100 से अधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच संचालन गौरव शर्मा एवम भारती शर्मा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।