हिमाचल में अब बीजेपी के अंदर बगावत की आग सुलगने लगी है। आजाद प्रत्य़ाशी कृष्ण लाल ठाकुर को बीजेपी का टिकट देकर उन्ही की पार्टी के नेता लखविंदर राणा नाराज हो गए है। उन्होंने बीजेपी एक कार्यक्रम के दौरान हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के सामने अपनी नाराजगी का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने उनकी कदर नहीं की और निर्दलीयों को सिर पर बिठा लिया। भाजपा आलाकमान ने आजाद उम्मीदवारों को टिकट देकर सही नहीं किया है। उनका यह फैसला गलत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी कार्यकर्ताओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है।
बता दें कि लखविंदर राणा साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए थे। लखविंदर राणा ने डॉ.राजीव बिंदल के सामने कहा कि भाजपा ने बागी विधायकों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, ऐसे भ्रष्टाचारी नेता को दोबारा भाजपा में लिया गया है, जिन्होंने 15 महीने पहले ही भाजपा को गालियां दी। इसके अलावा लखविंदर राणा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गलती कर दी है। अगर वह कांग्रेस न छोड़ते, तो विधायक के साथ मंत्री भी बनते।
अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी से टिकट लेने वाले ये उम्मीदवार हाईकमान के फैसले को कितना सही साबित करते हैं।