हिमाचल प्रदेश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। ऊना का पारा इस सीजन में पहली बार 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। साफ है कि हिमाचल में गर्मी ने अपना रंग दिखाने शुरू कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में 9 मई से मौसम फिर से करवट बदलेगा और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 9 मई से आंधी-तूफान के साथ बारिश- बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि 11 और 12 मई को प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं।
पिछले कुछ दिनों से खिल रही धूप के चलते मैदानी इलाकों का पारा अब चढ़ने लगा है।
राजधानी शिमला में तापमान 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चला हुआ है, बीते कुछ दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। इससे किसानों को फसल को लेकर चिंता बनी हुई थी। लेकिन अब मौसम साफ रहने पर मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की कटाई के काम में भी तेजी आई है।
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार नौ मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। कुल्लू, शिमला, सिरमौर व किन्नौर जिला में आंधी चलने के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।