Follow Us:

शिमला कालका फोरलेन निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरतने की शिकायत

|

कालका -शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के चलते प्रभावित हो रहीं शिमला की तीन पंचायतों शोघी , आनंदपुर और कोट पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज किसान सभा के बैनर तले उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप से शिकायत की और 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा । इन नागरिको का कहना है कि फोरलेन निर्माण कार्यो के चलते केथलीघाट से ढली तक तेजी से कार्यो जारी है जिसमें निर्माण कंपनियों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रहीं है । जिससे इन पंचायतों में लोगों की अधिकृत की गयी जमीन के अलावा भी खेती योग्य भूमि ख़राब हो रहीं है वहीं यहां पेयजल स्त्रोत और रास्ते भी बुरी तरह ख़राब हो रहे हैं।

मामले की जानकारी देते हुए हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तनवर ने कहा कि फोरलेन निर्माण के अंतिम फेज में कैथलीघाट से ढली तक बनने वाली 27 KM की सड़क निर्माण मे अनियमितता के चलते किसान प्रभावित हो रहे है। किसानो की जमीन खराब हो रही है और जल स्त्रोत भी प्रभावित हो रहे है जिसको लेकर उपायुक्त को 9 सूत्रीय मांग पात्र दिया गया है । और उपायुक्त की और से आश्वासन दिया गया है की आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर विशेष रूप से कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के चलते निर्माण कंपनियां दिन-रात तेजी से कार्य कर रही है जिसमें लगातार अनियमिताएं बढ़ती जा रही है ऐसे में प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है ताकि इन लोगों को अधिक प्रभावित होने से बचाया जा सके।