Follow Us:

10वीं की परीक्षा में भी लड़कियों का रहा दबदबा, 74.61% रहा परिणाम.

DESK |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.61 प्रतिशत रहा जो कि पिछले साल की अपेक्षा काफी खराब है। बता दें कि साल 2023 में 89.7 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादौन की रिद्धिमा शर्मा ने प्रदेश भर में टॉप किया है

वहीं दूसरे स्थान पर न्यूगल स्कूल भवारना कांगड़ा की कृतिका शर्मा और तीसरे स्थान पर तीन बच्चों ने टॉप किया है जिसमें शिवम शर्मा द्विती ट्रैक्टा और रुशील सूद रहे हैं। इस परीक्षा में 91 हजार 130 बच्चे परीक्षा देने बैठे थे। इनमें से 67,988 बच्चों ने परीक्षा पास की है जबकि 10, 474 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है।

बात करें अगर रिजल्ट की तो इस बार 12वीं की तरह दसवीं के परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप 92 बच्चों में 72 बेटियां शामिल है जिसमें 22 सरकारी स्कूलों के और 70 प्राइवेट स्कूलों के होनहार शामिल है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बताया कि रिजल्ट की घोषणा के साथ ही छात्र डिजिलॉकर से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।