हिमाचल में 6 कांग्रेस बागियों की बीजेपी में वेलकम से कई नेता नाराज हो गए है। जहां यह लोग पहले बीजेपी पार्टी को बुरा भला बोलते थे आज दिल पर पत्थर ऱखकर कार्यकर्ता इनके स्वागत को खड़े हैं। उप चुनाव में इन बागी नेताओं को टिकट देने से पार्टी में बगावत की आग सुलगती दिख रही है। कई बीजेपी के नेताओं ने इन बागियों के वेलकम कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी।
नालागढ़ में कांग्रेस के बागी केएल ठाकुर की एंट्री से बीजेपी में बबाल मच गया है। बीजेपी के पूर्व विधायक लखविंदर राणा कांग्रेस के बागी केएल ठाकुर के खिलाफ खड़े हो गए हैं। ऐसे में केएल ठाकुर के स्वागत समारोह में पूर्व विधायक लखविंदर राणा और उनके समर्थकों ने दूरी बनाई रखी। इसके अलावा धर्मशाला से सुधीर शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में बीजेपी नेता किशन कपूर और विशाल नैहरिया नहीं पहुंचे हुए थे।
वहीं, चैतन्य शर्मा जब स्वागत समारोह के दौरान भंजाल पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर काले झंडे दिखाकर चैतन्य शर्मा का विरोध किया। और चैतन्य शर्मा का पूतला तक फूंक दिया। कुटलैहड़ में देवेंद्र भुट्टों के कार्यक्रम से बीजेपी के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर भी दूर रहे।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हमीरपुर के तीन पूर्व विधायक आशीष शर्मा, इंद्रदत लखनपाल और राजेंद्र राणा जब अपने अपने विधानसभा पहुंचे तो उनके स्वागत समारोह में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
हालांकि बड़सर और हमीरपुर में स्वागत समारोह शांति से हो गया लेकिन सुजानपुर विधानसभा में कार्यक्रम से पहले ही बबाल मच गया। अणु चोक से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजेद्र राणा के काफिले को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए और राणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अपने लोगों में फैली बगावत की आग को जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल शांत कर पाएंगे कि अब बीजेपी में भी बागी 2 रिलीज हो जाएगी।