Election Commission ने देश भर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हिमाचल में सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. जबकि हिमाचल सहित पूरे देश में 4 जून को वोटों की गिनती होगी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल के 56 लाख 38 हजार 422 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 28 लाख 79 हजार 200 पुरुष और 27 लाख 59 हजार 187 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश में 35 थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या है.
हिमाचल में 1 लाख 38 हजार 918 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह मतदाता 18 साल से 19 साल की आयु वर्ग के हैं. यह कुल मतदाताओं का करीब ढाई फीसदी हिस्सा है. प्रदेश में 20 साल से 29 साल के आयु वर्ग वाले वोटरों की संख्या 10 लाख 40 हजार 756 है.
यह कुल वोटरों का करीब 19 फीसदी हिस्सा है. आने वाले वक्त में इन वोटरों की संख्या बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि 1 अप्रैल तक 18 साल की उम्र पूरे कर रहे मतदाताओं की ओर से 8 हजार 654 एडवांस एप्लीकेशन भी मिल चुकी हैं.
वहीं, प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 7 हजार 990 पोलिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पोलिंग स्टेशन की संख्या 7 हजार 723 थी, जबकि साल 2014 में यह संख्या 7 हजार 385 थी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 425 है.
प्रदेश में 231 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 1 हजार 200 से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे. प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. प्रदेश के हर पोलिंग बूथ पर औसतन 699 वोटर वोट डालेंगे. दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई पर बना पोलिंग स्टेशन है. जिला लाहौल स्पीति के बूथ नंबर 72- टाशीगंग की ऊंचाई 15 हजार 256 फीट है.
इसके अलावा बूथ नंबर 5- नाको 12 हजार 10 फीट की ऊंचाई पर है. जिला चंबा के तहत आने वाले भरमौर में चस्क भटौरी 11 हजार 302 फीट और मनाली के काथी में पोलिंग बूथ 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में 150 ऐसे मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जहां का संचालन सिर्फ महिला कर्मचारियों की ओर से किया जाएगा. इसके अलावा 29 मतदान केंद्र में सिर्फ दिव्यांग कर्मचारी ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.
प्रदेश में 54 ऐसे मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां सिर्फ युवा मतदान कर्मी ही सेवाएं देंगे. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 133 होगी. प्रदेश में जवाली, सुलह और सुंदरनगर तीन ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जहां मतदाताओं की संख्या 1 लाख के पार है.