अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र को हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने झूठ का पुलिंदा बताते हुए घोषणा पत्र को देश को फिर से विभाजन की कगार पर लाने वाला करार दिया है। बिंदल ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कांग्रेस जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है और घोषणा पत्र में भी जातिगत मतगणना का जिक्र इस बात की पुष्टि करती है।
राजीव बिंदल ने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद, पत्थर बाज की जनक कांग्रेस है लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर अब कश्मीर की तस्वीर बदल दी है और अब कश्मीर पर्यटन, तिरंगे और विकास के लिए जाना जाता है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में धारा 370 को फिर से बहाल करने का वादा कश्मीर मुकुट मणि को नरक में बदलने की कांग्रेस की घोषणा है। कांग्रेस फिलिपिंस का समर्थन कर हमास जैसे आतंकी संगठन को समर्थन कर रहा है। कांग्रेस ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीती करती है जिसे देश स्वीकार नही करता है। हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी ने झूठी गारेंटिया देकर चुनाव जीता और अब 15 महीने बीत जाने पर भी एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है केवल 15 महीनों कांग्रेस सरकार ने भाजपा को गलियां देकर ही खत्म कर दिए हैं।