पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे को उसके 4 दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों से 42.89 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और एक तराजू बरामद किया गया है। सभी नशे में थे।
पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी धरपकड़ को जाल बिछाया था। मंगलवार देर रात शिमला के पुराना बस अड्डा के साथ एक प्राइवेट होटल में दबिश दी, जहां ये ठहरे हुए थे।
पुलिस ने जब सभी से पूछताछ शुरू की तो एक ने अपनी पहचान प्रकाश सिंह लंगाह के तौर पर बताई। प्रकाश ने बताया कि वे सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा है। वह दो बार विधायक व पंजाब के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां हेरोइन मिली। जिसे पुलिस ने जब्त करके अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है। कमरे में मौजूद सभी आरोपी इस कदर नशे में थे कि वे अपने बारे में अधिक जानकारी भी नहीं दे पा रहे थे।