हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पुराना बस अड्डे में सुबह करीब 10 बजे दो सरकारी बसों की आपस में टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक सरकारी एग्जिट प्वाइंट पर से बाहर की तरफ जा रही थी. तभी पीछे की ओर से एक एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने आगे खड़ी बस को टक्कर मार दी. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए. दोनों को हाथ में गंभीर चोट आई है.
स्थानीय टैक्सी ड्राइवर और एचआरटीसी बस के एक ड्राइवर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के वक्त दोनों बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई. महिला और पुरुष इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय टैक्सी ड्राइवर ने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रिक बस चल रहा ड्राइवर मौके से फरार हो गया और अन्य एचआरटीसी कर्मियों ने भी घायलों की कोई मदद नहीं की.