Follow Us:

हमीरपुर से निकले कई टॉपर, साहिल बनना चाहते है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

समाचार फर्स्ट |

12वीं के रिजल्ट में इस बार हमीरपुर से कई टॉपर्स निकल कर आएं हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले साहिल कतना ने जिला का नाम रोशन किया है। इसके अलावा हमीरपुर से कई और छात्रों ने भी कमाल कर दिखाया है। प्रदेश में टॉप करने वाले साहिल इन दिनों अपने कोचिंग में व्यस्त हैं।

चाणक्य एकेडमी में साहिल कोचिंग ले रहे हैं और अपने सपने को साकार करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। साहिल का कहना है कि उनका सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। इसके अलावा हमीरपुर की मैत्री खन्ना भी इसी एकेडमी में कोचिंग ले रही हैं। उनका कहना है कि कॉम्पिटीशन को देखते हुए कोचिंग लेना जरूरी है और अपने सपने पूरे करने के लिए यदि थोड़ी मेहनत करनी पड़ी तो वे कोई ज्यादा बड़ा इम्तिहान नहीं।

वहीं, एकेडमी के CEO नवनीत शर्मा ने कहा कि दोनों बच्चे क्रैश कोर्सिस में पहले स्थान पर रहते थे। इन दोनों बच्चों का कहीं भी सिलेक्शन होना तय है। कोचिंग के दौरान ये दोनों बच्चे काफी एल्ट्र रहते थे और भविष्य अच्छा रहने वाला है। इसके अलावा हमीरपुर के और भी बच्चों ने हिमाचल में टॉप किया है और वे तारीफ़ के काबिल हैं।