गुड़िया मामले में आरोपी की ग़िरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी झूठ पर आधारित राजनीति करने में माहिर है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी ने गुड़िया मामले में घटिया राजनीति की कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए। सरकार बनाने के बाद खुद बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है और कांग्रेस को सिर्फ गुड़िया मामले में घसीटा गया। उन्हें अपने इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सुक्खू ने कहा कि गुड़िया प्रदेश की बेटी थी और हर व्यक्ति उसके लिए न्याय चाहता था। लेकिन, बीजेपी ने सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकनी चाही और लोगों को भड़काकर दंगे करवाए। पूर्व सरकार ने कई दफा गुस्साए लोगों से शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन बीजेपी ने अपना फायदा भांपने के चक्कर में लोगों को साथ उकसाया और थाने तक जलवा दिए। बीजेपी ने कांग्रेस पर भी इस मुद्दे को लेकर कीचड़ उछाला, लेकिन आज उनकी मंशा सामने आ रही है।