Follow Us:

पंडोह डैम से पानी छोड़ेगा BBMB, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

समाचार फर्स्ट |

हमीरपुर के नादौन और सुजानपुर क्षेत्र में ब्यास नदी के किनारे नहीं जाने की हिदायतें जिला प्रशासन की ओर से दी गई हैं। यह जानकारी एडीसी रतन गौतम ने देते हुए बताया कि पंडोह डैम में जल स्तर बढ़ रहा है और पंडोह डैम से पानी कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है।

इस बाबत एसडीएम, तहसीलदार नादौन तथा सुजानपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ब्यास नदी के किनारे स्थित गांवों एवं पंचायतों को भी सूचित कर दें, ताकि कोई भी ब्यास नदी के किनारे नहाने या पशुओं को लेकर नहीं जाए इसके साथ ही ब्यास नदी के किनारे किसी भी तरह की झुज्गी झोंपडिय़ां को हटाया जाए।

एडीसी ने कहा कि ब्यास नदी के किनारे संवेदनशील जगहों पर साइन बोर्ड भी सुनिश्चित किए जाएं ताकि पर्यटक भी ब्यास नदी के किनारे नहीं जाएं। उन्होंने लोगों से अभी आग्रह किया है कि पंडोह डैम में पानी छोडऩे की संभावनाओं के चलते नदी के नजदीक जाने से गुरेज करें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो।