Follow Us:

मीनाक्षी लेखी के बहाने भाजपा राष्ट्रीय नेताओं को नरेश चौहान की नसीहत

DESK |

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में चुनाव होना है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने में भले ही एक दिन बाकी हो, मगर भाजपा और कांग्रेस के बीच सवाल और जवाबी हमले में ज़रा भी नरमाई नजर नहीं आ रही है. हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पर निशाना साधा है. नरेश चौहान ने लेखी के बहाने भाजपा के केंद्रीय नेताओं को सही आंकड़ों के साथ हिमाचल आने की नसीहत दे डाली. इस दौरान नरेश चौहान नाम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी निशाने पर लिया. उन्होंने जयराम ठाकुर पर सेब को लेकर गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है.

हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि 3 चरण के चुनाव हो चूके हैं. शुरुआती चरण में ही भाजपा के 400 पार के नारे की हवा निकल गई है. पीएम मोदी और भाजपा के नेताओं में बौखलाहट साफ नजर आ रही है. बीजेपी के नेता लगातार विपक्ष और खास तौर पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नफरती बयानबाजी कर रहे हैं. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के नेता अब गलत आंकड़े पेश करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते नरेश चौहान ने कहा कि सेब बहुल इलाके में जयराम ठाकुर गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं. जयराम ठाकुर सेब पर प्रदेश में ₹50 न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात कह रहे हैं. 5 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद इस तरह के आंकड़े पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश में में अभी सेब पर 12 रुपए समर्थन मूल्य पर मिल रहा है. भाजपा के समय में समर्थन मूल्य केवल 50 पैसे बढ़ता था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने एक साथ 1.50 रुपए सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाया है.

इस दौरान नरेश चौहान ने केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीते रोज़ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीनाक्षी लेखी ने गलत आंकड़े और तथ्य पेश कीए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 50 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी सेब पर दी. जबकि भाजपा के लोग सेब पर 100 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी देने का वादा करते थे. साथ ही साथ नालदेहरा से उपर बिजली पर दिए गए लेखी के बयान पर नरेश चौहान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेता यहां आकर भ्रामक को और गलत बयानबाजी कर रहे हैं. नरेश चौहान ने मीनाक्षी लेखी के बहाने भाजपा राष्ट्रीय नेताओं को भी नसीहत दी. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता हिमाचल जरूर आएं, लेकिन जब वह आए तो उनके पास सही आंकड़े भी हों.

उधर सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने में महज़ एक दिन बाकी है. कांग्रेस फिलहाल 6 में से 5 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर पाई है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि धर्मशाला सीट पर आज या कल में नाम तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर फूंक-फूंक कर आगे बढ़ रही है. नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं धर्मशाला सीट पर भी नाम जल्द तय हो जाएगा।