Follow Us:

मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से करें कार्य

DESK |

मंडी संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक  आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर की अध्यक्षता में तहत लाहुल स्पिति विधानसभा के स्पिति खंड में अतिरिक्त उपायुक्त  सम्मेलन कक्ष में लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा उप चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस बैठक में पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी और मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें।
चुनाव आयोग के हर आदेश का पालन सख्ती से किया जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के र्खच पर वीडियो सर्विलांस टीम, फलाईग स्कायड, लेखादल पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से अपना कार्य करें।
उन्होंने चुनाव की तैयारियांे को लेकर सभी नोडल अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने विभिन्न व्यव निगरानी दलों को समन्वय स्थापित करने का आहवान किया जिससे की लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों को समान प्रचार का अवसर मिल सके।
 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन सहित सभी नोडल अधिकारी विशेष तौर पर मौ जूद रहे।