Follow Us:

टीम सहभागिता ने यातायात नियंत्रण में दी अपनी सेवाएँ

DESK |

कुल्लू में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन के दिशानिर्देश में टीम सहभागिता के 21 स्वयंसेवकों ने  यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वयंसेवकों को सात टीमों में बाँटा गया, जिनका कार्यक्षेत्र ढालपुर चौक, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, डीसी ऑफिस, हॉस्पिटल गेट I और II, कॉलेज गेट, तथा कॉलेज चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर था।

टीम सहभागिता ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने में सहायता की। राज सिंघानिया,उपाध्यक्ष सहभागिता नें  बताया कि जब भी पुलिस और जिला प्रशासन को सहायता की आवश्यकता होती है, टीम सहभागिता के स्वयंसेवक हमेशा तत्पर रहते हैं।

आज की कार्यवाही में स्वयंसेवकों ने न केवल यातायात नियंत्रण में बल्कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने नियमों का पालन सुनिश्चित करने में पुलिस की मदद की और जाम की स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया।