जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग विश्व तंबाकू निषेध दिवस जोनल अस्पताल कांगड़ा में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वंदना ने अस्पताल में जन साधारण को तंबाकू निषेध की प्रतिज्ञा दिलवाई साथ ही लोगों को तंबाकू का सेवन करने से रोकने और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से दुनिया में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर, हार्ट डिजीज, सांस की बीमारी, गले का कैंसर, यूरिन ब्लैडर केंसर जैसे खतरनाक रोग हो सकते हैं स जिससे जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि 31 मई 1988 को पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया तब से लेकर अब तक इस खास दिन को विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है।
इस साल तंबाकू निषेध दिवस की थीम है बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना इसके तहत लोगों तक यह संदेश पहुंचा जाए कि बच्चों को तंबाकू की फैक्ट्री में काम ना कराया जाए। उन्होंने जन साधारण से अनुरोध किया कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।