Follow Us:

 बुजुर्गों सहित नए वोटर्स ने दिखाया मतदान को लेकर उत्साह

desk |

धर्मशाला: मतदान केंद्रों पर वोट डालने को लेकर 80 प्लस बुर्जुगों का उत्साह देखते हुए बनता है इसके साथ ही नए वोटर्स का जोश भी चुनाव का पर्व देश के गर्व का एहसास करवा गया। भीषण गर्मी भी बुजुर्गों के मतदान के जज्बे को कम नहीं कर पाई है।

दरंग के 85 वर्षीय बुर्जुग प्रकाश ने होम वोटिंग के विकल्प की जगह मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला वहीं 81 वर्षीय मनोरमा गुलेरिया, 76 वर्षीय कौशल्या देवी ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया। इसी तरह से पहली बार वोटर्स ने भी लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए अपने मत का प्रयोग किया।

गौरतलब है कि  कांगड़ा जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज करने में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं के 32369 नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। राज्य में 31 दिसंबर से लेकर 4 मई तक राज्य में 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के 92136 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं जिसमें कांगड़ा जिला 32369 नए मतदाताओं के नाम जोड़ कर सबसे अव्वल रहा है