हिमाचल प्रदेश से दिल्ली को यमुना नदी से 137 क्यूसेक पानी देने को लेकर हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच टकराव पर आज सुप्रीम कोर्ट के हिमाचल को पानी देने के आदेश पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपना पक्ष क्लियर कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा है कि हिमाचल सरकार और दिल्ली सरकार के बीच 2019 मे 137 क्यूसेक पानी दिल्ली को देने का एग्रीमेंट हुआ था.
उस एग्रीमेंट के मुताबिक हिमाचल दिल्ली को पानी देगा हरियाणा के साथ दिल्ली के टकराव पर उन्होंने कहा हमारा दिल्ली सरकार के साथ एग्रीमेंट हैं वो जारी रहेगा ये पक्ष हमने सुप्रीम कोर्ट में भी रखा है कि हिमाचल लगातार एग्रीमेंट के मुताबिक पहले की तरह पानी देगा।