Follow Us:

शांता लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कहा- लड़ने से कोई रोक नहीं सकता

बिट्टू सूर्यवंशी, धर्मशाला |

कहते हैं राजनीति और जीवन का नाता सांस के थमने तक चलती ही रहती है। एक बार यदि आप राजनेता बनते हैं, तो ताउम्र इसका जनून बना रहेगा। कांगड़ा से बीजेपी के वरिष्ठ सांसद और पूर्व सीएम शांता कुमार ने घोषणा कर दी है कि वे लोकसभा चुनाव की फाइट से दूर नहीं रहने वाले हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, '' मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा, जरूर लड़ूंगा, लेकिन उम्मीदवार कोई और होगा….।

शांता कुमार एक वरिष्ठ राजनेता हैं और उनकी छवि एक साफ-सुथरे राजनीतिज्ञ की रही है। उनके कहे गए एक-एक शब्द में कई राजनीतिक मायने छिपे रहते हैं। आदतन साहित्याकार भी हैं तो मसला और गूढ़ हो जाता है। ऐसे में उनकी जुबान से निकले इस वाक्य ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी है।

अब कयास लग रहे हैं कि चुनाव आते-आते शांता कुमार फिर से ताल ठोकने के लिए खड़े हो जाएंगे। उनके मुताबिक विकास के लिए हिमाचल के पास संभावनाएं बन चुकी हैं। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोबारा हिमाचल में क्लिन-स्विप करने के लिए कहीं पार्टी भी इस वरिष्ठ नेता पर दोबारा दांव ना खेल दे..।