कांगडा के 53 मील के ठानपुरी में पठानकोट-मनाली नेशनल हाइवे पर गुरूवार सुबह एक पेड़ गिर गया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सड़क के बीचों-बीच पेड़ के गिरने से जाम लगने से यातायात अवरुद्ध हो गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। इससे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जाम में कारों, ट्रकों के अलावा करीब दर्जनभर बसें भी फंस गई। सड़क पर लगे जाम में कई स्कूली वाहन भी फंस गए। पेड़ ने बिजली की लाइन को भी चपेट में ले लिया जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।
वहीं,सूचना मिलने पर पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है।