कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की जुड़वा बहने जर्मनी और चैक रिपब्लिक में आयोजित होने वाली इंटरनेशलन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगी। दोनों जुड़वा बेटियों के चयन से मनाली में खुशी का माहौल है। मनाली की रहने वाली दो जुड़वा बहनें जर्मनी में शूटिंग प्रतियोगिता में निशाना साधने के लिए रवाना हो गई हैं।
बता दें चेक रिपब्लिक में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में मनाली के रहने वाले खेम ठाकुर की दोनों जुड़वा बेटियां शगुन और शिमन ठाकुर का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों बेटियां उतराखंड के देहरादून से पढ़ाई कर रही हैं। यह प्रतियोगिता 14 मई तक आयोजित की जाएगी। शगुन इससे पहले भी उतराखंड टीम की ओर से 12 बार शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और कई बार प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी है।
दोनों बेटियों का चयन नेशनल राइफल ऑफ उतराखंड एसोसिएशन द्वारा किया गया है और वो एसोसिएशन के कोच शिव दयाल के नेतृत्व में जर्मनी के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बचपन से ही निशाना लगाने में काफी माहिर है और वो 14 मई तक 7 मैचों में भाग लेंगी।