Follow Us:

HP Board: 12वीं की SOS परीक्षा का परिणाम घोषित

बिट्टु सूर्यवंशी |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरूवार को राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) का 2018 में ली गई परिक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि 10वीं राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) का परिक्षा परिणाम बाद में निकाला जाएगा। 

उन्होंने ने बताया कि जो विद्यार्थी पुर्नमूल्यांकन और पुर्ननिरीक्षण करवाना चाहते हैं, वे 18 मई तक 400 रुपए शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन किसी भी आवेदन को बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अध्यक्ष ने कहा कि जो विद्यार्थी री-अपीयर हुए हैं या श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा देना चाहते हैं तो ऐसे छात्र 2 जून तक 150 रुपए और 17 जून तक लेट फीस के साथ 200 रुपए प्रति विषय सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वैबसाइट पर भी देख सकते हैं।