Follow Us:

कसौली गोलीकांड के बाद हिमाचल वन एसोसिएशन ने सरकार से मांगी सुरक्षा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल वन एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पवन शर्मा ने प्रैस में जारी बयान में अवैध कब्जे हटाने के लिए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ले उचित सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की है। उन्होंने वन भूमि के कब्जों को लेकर विभाग के दिए गए निर्देशों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि अवैध कब्जे हटाने के लिए न्यायालय के आदेशों के अनुसार प्रदेश सरकार वन विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश देती है।

लेकिन, उच्चाधिकारी इन आदेशों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को जारी कर देते हैं। जैसे ही ये कर्मचारी कब्जे हटाने के लिए मौके पर पहुंचते हैं तो क्षेत्र के लोग कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कब्जे हटाने के लिए जाने वाले कर्मचारियों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, ताकि उनके साथ कसौली जैसी घटना न हो। एसोसिएशन ने दिवंगत शैल बाला की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया।