Follow Us:

हमीरपुर जिले में सड़क हादसे में सेना के जवान सहित दो की मौत

DESK |

  • जहां 15 दिन पहले मनाई जा रही थी शादी की खुशियां, आज पसरा मातम
  • दुल्हन सहित परिजनों का हाल बेहाल, सांत्वना देने वालों का लगा तांता

अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी छूटी भी नहीं थी कि उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया।
शादी के मात्र 15 दिन बाद हमीरपुर कार हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई और एक अन्य युवक की भी जान चली गई। जैसे ही परिजनों को हादसे की खबर मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें क्या पता था कि जिस बेटे की शादी में 15 दिन पहले वह खुशियां मना रहे हैं वह अब उनसे हमेशा के लिए दूर हो गया है।

लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। घर पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है।
मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां एक कार हादसे में दो युवकों की जान चली गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हादसा हमीरपुर के सुजानपुर में शुक्रवार देर शाम को हुआ है.
हादसा बजरोल से जंगलबेरी सड़क पर पेश आया है. यहां पर सड़क से कार खाई में गिर गई.
मृतकों की पहचान गौरव पुत्र विनोद कुमार (27) निवासी अलोहिया सुजानपुर और सुमित पुत्र सुनील कुमार (15) निवासी मेहसकवाल सुजानपुर के रूप में हुई है.

युवक कार में सवार होकर शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब बजरोल से जंगलबैरी की ओर जा रहे थे.
इस दौरान कक्कड़ से दो किलोमीटर दूर तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई
और कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दोनों शव भी कार में बुरी तरह से फंस गए थे। जिन्ंहे कटर की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों ने बताया कि गौरव आर्मी में है और बीती 18 जुलाई को ही गौरव की शादी हुई थी.
शादी के महज 15 दिन के बाद ही हादसे में युवक की मौत हो गई है. गौरव भारतीय सेना में कार्यरत था. सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है.

हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने कहा कि कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है.
युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.