कांगड़ा के ढलियारा में एक टूरिस्ट बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक टूरिस्ट बस ने दूसरी बस को टक्कर मार दी, जिससे 30 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए हैं। घायलों का इलाज देहरा अस्पताल में जारी है।
बताया जा रहा है ये टूरिस्ट बसें दिल्ली से कांग़ड़ा आ रही थी कि देहरा के ढलियारा के पास अचानक एक बस की ब्रेक फेल हो गई। एक साध 2 बसें कतार में चली थीं, जिनमें से पिछली बस की ब्रेक फेल हुई और उसने दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिस बस को टक्कर लगी, उसके ड्राइवर ने भी एक दम संतुलन खो दिया और बस खाई की ओर लुढ़कने लगी, लेकिन रास्ते में पेड़ के सहारे बस अटक गई।
घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकि सभी को मामूली चोटें आई हैं। दोनों बसों में सवार 90 के लगभग लोग परौर में सत्संग सुनने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही देहरा के विधायक होशियार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को घायलों की हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं। कार्यकारी डीएसपी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर के मामला दर्ज कर लिया है।