Follow Us:

शिमला सेंट बीड्स कॉलेज में महाधिवक्ता ने एंटी रैगिंग के कानूनी पहलुओं से करवाया रूबरू

|

शिमला सेंट बीड्स कॉलेज में एंटी रैगिंग वीक के दौरान सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में महाधिवक्ता अनूप रतन ने बतौर की नोट स्पीकर शिरकत की. इस दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता सुशांत कपरेट भी उनके साथ मोजूद रहे. AG अनूप रतन ने सेमिनार के दौरान छात्राओं को एंटी रैगिंग के कानूनी पहलुओं से रूबरू करवाया. साथ ही साथ एंटी रैगिंग अधिनियम 2009 का विस्तृत परिचय छात्राओं को दिया.

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में महाधिवक्ता अनूप रतन ने कहा कि सेंट बीड्स कॉलेज की ओर से एंटी रैगिंग वीक में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने छात्रों को हिमाचल प्रदेश एंटी रैगिंग अधिनियम 2009 की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी. उन्होंने कहा कि रैगिंग से कैसे बचे इसको लेकर कानूनी पहलुओं से छात्रों को रूबरू करवाया गया. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से आगे हैं और यह सदी महिलाओं की सदी है. उन्होंने कहा कि आज उच्चतर शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और अब महिलाएं हिमाचल हिंदुस्तान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी.