Follow Us:

हिमाचल में 15 अगस्त के बाद फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुन.

|

शिमला: 15 अगस्त से हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 और 16 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आज 14 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से मध्य स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं प्रदेश में अब तक मानसून सामान्य से 25 फ़ीसदी नीचे रहा है. हालांकि अगस्त महीने में अब तक मानसून में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बट 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर कांगड़ा सोलन शिमला सिरमौर मंडी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धर्मशाला में दर्ज की गई है. वहीं आगामी दिनों में मौसम के हाल की बात करें तो 16 अगस्त के बाद एक बार फिर मौसम रफ्तार पकड़ेगा उन्होंने कहा कि इस दौरान वहीं आज 14 अगस्त को प्रदेश के माध्य और निचले इलाकों में हल्की सी मध्य स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है साथी 15 और 16 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि ज़िला बिलासपुर कांगड़ा सोलन शिमला सिरमौर मंडी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक हिमाचल प्रदेश में मानसून सामान्य से 25 फीस भी नहीं रहा है हालांकि अगस्त महीने में मानसून में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है. अब तक बिलासपुर कांगड़ा सोलन शिमला और सिरमौर में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में सामान्य से 30 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.